GWALIOR News. हालाँकि ग्वालियर शहर और आसपास के इलाकों में एटीएम काटकर लूट करने और लोट के प्रयास करने की अनेक वारदातें हो चुकीं है। लेकिन कल हुई एक घटना से पुलिस परेशान है। शहर के मुरार इलाके में एटीएम बूथ के अंदर घुसकर चोर ने पहले मशीन को काटा, फिर उसमें रखे लाखों रुपये चोरी किए। इसके बाद मशीन में आग लगाकर भाग गया। शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि में चोर ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
शातिर चोर
पुलिस की अब तक की पड़ताल से पता चला कि वह फुलप्रूफ तैयारी के साथ आया था। चोर इतना शातिर था, वह मुंह पर कपड़ा बांधकर बूथ तक आया , और एटीएम बूथ में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, जिससे कुछ भी रिकार्ड न हो सके। फिर मशीन काटी, रुपए चोरी किए और आग लगा दी। पुलिस को तब पता लगा जब एटीएम बंद होने पर सुधारने के लिए कर्मचारी पहुंचा। इस घटना ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।चोर कितना रुपये चोरी कर ले गया, यह पता नहीं लग सका है, क्योंकि एटीएम से कितने रुपये निकले यह स्पष्ट नहीं है?
ये रहा घटनाक्रम
अब तक पुलिस द्वारा की गयी जांच - पड़ताल बताती है कि मुरार स्थित गरम सड़क पर स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम बूथ है। इस एटीएम बूथ में रात करीब 3 बजे एक चोर घुस गया। चोर मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसने एटीएम बूथ में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया। कैमरे पर स्प्रे करने के बाद उसने मशीन काटी, फिर कैश ट्रे में से रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसने मशीन में आग लगा दी, फिर भाग गया। जब आग की लपटें उठी तो मशीन बंद हो गई। काफी देर तक मशीन बंद होने की वजह से मुंबई स्थित सर्विलांस रूम से ग्वालियर में एटीएम का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कर्मचारी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुबह 7.30 बजे कर्मचारी पहुंचा, उसने देखा तो मशीन में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। लेकिन आग बुझ चुकी थी। जब अंदर जाकर देखा तो मशीन कटी हुई थी और रुपए गायब थे। उसने कंपनी के आफिस में सूचना दी, फिर यहां से बैंक अफसरों को सूचना दी गई। रात में एफआइआर दर्ज कराई।
एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो एक युवक स्प्रे करता हुआ नजर आया, हालांकि सीसीटीवी कैमरे भी आग लगने से जल गए थे। इसकी डीवीआर मुंबई में देखी गई तो स्प्रे करता हुआ युवक दिखा। लेकिन इसके बाद कुछ नहीं दिखा, क्योंकि उसने काले रंग का स्प्रे कर दिया था। पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।