MP में ATM फ्रॉड गिरोह: 2 आरोपियों से 31 कार्ड जब्त, इन ट्रिक्स से करते थे लाखों की ठगी

author-image
एडिट
New Update
MP में ATM फ्रॉड गिरोह: 2 आरोपियों से 31 कार्ड जब्त, इन ट्रिक्स से करते थे लाखों की ठगी

खंडवा. एटीएम (ATM) से छेड़छाड़ कर अबतक लाखों रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाश खंडवा पुलिस (Khandwa Police) के हत्थे चढ़े हैं। मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में बदमाशों ने एटीएम फ्रॉड (Fraud) कर लाखों रुपए हड़पे हैं। उनके पास से 31 एटीएम कार्ड, 50 हजार रुपए नकद और 4 सिम कार्ड बरामद किया है। एसपी (SP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर इसकी जानकारी दी।

यह है पूरा मामला

खंडवा के पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में एसपी विवेक सिंह ने एटीएम फ्राड का खुलासा किया। इस आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों देवेंद्र (Devendra) और रविन्द्र (Ravindra) से ₹50 हजार नकदी सहित दो मोबाइल, 4 सिम और अलग-अलग बैंकों के 31 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी खंडवा शहर के अलग-अलग एसबीआई बैंक एटीएम मशीनों में लगातार कई दिनों तक तकनीकी छेड़छाड़ कर रुपए निकालते और इसके बाद बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके रुपए प्राप्त न होने की शिकायत कर पुनः अपने खाते में रुपए डलवा लेते थे। 

मुखबिर तंत्र की मदद से पकड़े आरोपी

18 दिसंबर को एसबीआई मुख्य प्रबंधक ने लिखित में शिकायत की, जिसके बाद मामले को जांच में लिया गया था, और अब खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और इनसे राज उगलवाए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मदद करने के बहाने और एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालते थे। इससे पीड़ित को पैसे कटने के बाद मैसेज आने पर पता चलता था। दरअसल इलाकों में एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों को धर दबोचा। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

press conference fraud SP ATM Khandwa Police Police Control Room Devendra Ravindra