आमिर खान और कियारा आडवाणी का नया ऐड विवादों में, नरोत्तम मिश्रा बोले- किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत किसी को नहीं

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
आमिर खान और कियारा आडवाणी का नया ऐड विवादों में, नरोत्तम मिश्रा बोले- किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत किसी को नहीं

BHOPAL. आमिर खान और कियारा आडवाणी अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दोनों स्टार्स ने एक बैंक के लिए ये ऐड शूट किया है, जिस पर विवाद हो रहा है। इसे लेकर अब आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं। हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस ऐड से उनकी धार्मिक व सामाजिक भावनाएं आहत हुईं हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 12 अक्टूबर को कहा कि भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर आमिर खान आगे विज्ञापन करें। उन्होंने कहा कि निजी बैंक का आमिर खान का विज्ञापन उन्होंने भी देखा है, जो ठीक नहीं है।



ये भी पढ़ें-



नरोत्तम बोले- हनुमान जी को चमड़े के वस्त्र पहने दिखाया, ये आस्था पर कुठाराघात, सीन हटाएं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे



नरोत्तम को आमिर पर हमला



गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमिर खान लगातार इस तरह के काम करते हैं, जिसमें परंपराओं पर आघात होती है। मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं। मिश्रा ने कहा कि तोड़ मरोड़ कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती हैं। किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है।



विवेक अग्निहोत्री ने मेकर्स को कहा बेवकूफ



विवेक अग्निहोत्री ने 10 अक्टूबर की दोपहर ट्विटर पर विज्ञापन शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं यह समझने में असफल रहा कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं? मुझे लगता है कि @aubankindia को भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए।’ हिंदू संस्कृति का 'मजाक' करने और परंपराओं को गलत तरीके से दिखाने के लिए कई लोगों ने इस विज्ञापन की आलोचना की है। उस पर ध्यान देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, ‘ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। बेवकूफ।’



विज्ञापन में क्या है विवादित? 



आमिर खान के इस विज्ञापन को हिंदू परंपरा के विपरीत बताया जा रहा है। ऐड में आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है। दोनों शादी के बाद अपने घर जा रहे हैं। खास बात ये है कि कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है। इसका कारण लड़की के पिता की बीमारी है। ससुर को बीमार देखने के बाद आमिर अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखने का फैसला करते हैं। दूल्हा अपने नए घर में प्रवेश करता है। घर में दुल्हन की तरह उनका वेलकम होता है।

इसके बाद आमिर एक बैंक में नजर आते हैं। यहां वो कहते हैं- ‘सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं। ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले।’ इस ऐड की वजह से आमिर खान को निशान पर लिया जा रहा है। 



आमिर पहले भी रहे विवादों में



आमिर खान इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। 2016 में धार्मिक असहिष्णुता को लेकर दिए उनके बयान की आलोचना हुई थी। तब आमिर खान ने कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी किरण राव भारत में असुरक्षित महसूस करती है। इसे लेकर ही उनकी कुछ माह पहले रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग की गई थी। लोगों ने मांग की थी कि वह अपने पिछले बयानों के लिए माफी मांगे या बहिष्कार का सामना करें। 



वीडीयो देखें - 




Controversy over Aamir Khan and Kiara Advani advertisement Home Minister Narottam Mishra statement on Aamir Khan Vivek Agnihotri taunt on Aamir Khan आमिर खान और कियारा आडवानी के विज्ञापन पर विवाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की आमिर खान पर बयान विवेक अग्निहोत्री का आमिर खान पर तंज