बैतूल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में बुधवार सुबह बस-ट्रक (Bus-truck) में भीषण टक्कर (Accident) हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने बस में सामने से टक्कर मारी। बैतूल के प्रभात पट्टन से मुलताई की तरफ जा रही बस को मुलताई से मक्का लेकर महाराष्ट्र जा रहे ट्रक ने नरखेड़ के पास टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस मौके पर पलट गई और आगे जाकर ट्रक भी पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस के अलावा स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए रेस्क्यू (Rescue) कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। घायल यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।
प्रशासन लगा बचाव कार्य में
निजी यात्री बस में 25 यात्री सवार थे। यात्रियों की मौत हो गई। कुछ यात्रियों की मौके पर मौत हुई। कुछ यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ड्राइवर को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था, जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल और मुलताई अस्पताल पहुंचे। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शवों को निकाल कर मुलताई भेज दिया है। मृतकों में बस ड्राइवर शेख रशीद ,छाया देवीदास पाटिल,सुनील पिपर्दे ओर भीमराव,समेत सामने बैठे यात्रियों की मौत की हो गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बैतूल जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और बैतूल जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की आवश्यक सहायता के निर्देश भी दिए हैं।
भिंड-रतलाम में भी हादसा
उधर रतलाम (Ratlam) के नामली थाना क्षेत्र के धौंसवास के पास फोरलेन पर डंपर और कार की भिड़ंत हो गई। मंदसौर निवासी जैन परिवार के कार सवार 4 लोग घायल हो गए। एक घायल युवती की हालत गंभीर है। भिंड के लहार क्षेत्र में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ (Bhid) गए। इस हादसे में बस में बैठी आधा दर्जन सवारी घायल हुई हैं, जबकि बस चालक की हालत गंभीर है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube