हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, 6 लोग करंट से झुलसे; इलाज जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, 6 लोग करंट से झुलसे; इलाज जारी

छिंदवाड़ा. रामनवमीं के जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया। जुलूस में शामिल 7 लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। दरअसल रामनवमीं के जुलूस में लोग डीजे पर थिरक रहे थे। कुछ लोग डीजे पर सवार थे। डीजे वाली गाड़ी में झंडा लगा हुआ था। जब डीजे वाली गाड़ी चार फाटक के पास हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजरी तो झंडा तारों से टकरा गया, जिसकी वजह से पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। 7 लोग करंट में बुरी तरह झुलस गए।



महिला कांग्रेस अध्यक्ष भी घायल



सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पाल, राहुल पाल, अभिषेक गुप्ता, जगदीश चंद्रवंशी और अनु शिवहरे शामिल हैं । जगदीश चंद्रवंशी एवं एक अन्य घायल को नागपुर रेफर कर दिया गया है।


MP News Accident राम नवमीं Ram Navami Chhindwara मध्यप्रदेश की खबरें MP Current 6 घायल छिंदवाड़ा जुलूस burnt 6 झुलसे 6 people मध्यप्रदेश करंट हादसा