भिंड के इमलिया गांव में एक ही परिवार की दो भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। दोनों युवक खेत पर बकरियां चराने गए थे। उसी दौरान तालाब के किनारे पैर फिसलने के कारण दोनों उसमें समा गए। युवकों के डूबने की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्हें बचाने के लिए ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बकरियां चराने खेत पर गए थे
मेहगांव थाना इलाके के इमलिया गांव के रहने वाले मुकेश जाटव का एकलौता पुत्र अभिषेक और उसके भाई मनोज का बेटा अंकुश (15) सुबह बकरियां चराने के लिए खेत पर गए हुए थे। बकरियों को पानी पिलाने के लिए तालाब के किनारे पहुंचे तो बरसात के चलते मिट्टी गीली होने से दोनों तालाब में खिसक गए। पानी ज्यादा होने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने निकाले शव
दोनों के डूबने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्हें बचाने के लिए गांव वाले तालाब में कूद गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पानी में से दोनों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिए गए।