MP में हादसा: मथुरा दर्शन करने जा रहे थे, कंटेनर से बस भिड़ी, 13 साल की बच्ची समेत 3 जिंदा जले

author-image
एडिट
New Update
MP में हादसा: मथुरा दर्शन करने जा रहे थे, कंटेनर से बस भिड़ी, 13 साल की बच्ची समेत 3 जिंदा जले

गुना. यहां चाचौड़ा के पास 5 नवंबर की सुबह बड़ा हादसा (Accident) हो गया। इंदौर (Indore) से कुछ परिवार मथुरा (Mathura) में दर्शन के लिए मिनी बस से निकले थे। चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस भिड़ गई, जिससे बस में आग लग गई। इसमें 3 लोग जिंदा जल गए। इसमें एक 13 वर्ष की बच्ची और दो युवक थे। हादसे में 4 अन्य लोग जख्मी हो गए। बस में 28 लोग बैठे थे। घटना उसी जगह हुई, जहां 3 नवंबर को एक कार के साथ हादसा हुआ था। इसमे भी एक कॉन्स्टेबल समेत 3 लोगों की मौत हुई थी।

रात को इंदौर से निकले थे, सुबह हादसा

SDOP मुनीष राजोरिया के मुताबिक, इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा पर मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। ट्रैवलर से सभी लोग रात को इंदौर से निकले। सुबह 5 से 6 बजे के बीच ट्रैवलर पीछे से सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। भिड़ते ही बस में धमाके के साथ आग लग गई। सभी लोगों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तीन लोग उसमे फंसे रह गए। तीनों की जलने से मौत हो गई। मृतकों में दुर्गा (13), माधो (20) और रोहित (19) थे। दुर्गा और माधो भाई-बहन थे। इनके पिता का नाम जगदीश है।

चीख पुकार मच गई

हादसे में जगदीश खुद भी घायल हो गए। घायलों में एक 12 साल का बच्चा राज शर्मा भी शामिल है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। 

MP Indore The Sootr Accident कंटेनर bus visit Mathura collided with container 3 people burnt मध्य प्रदेश में हादसा गुना के पास एक्सीडेंट मथुरा दर्शन करने जाते वक्त हादसा इंदौर से बस से जा रहे थे 3 जिंदा जले बस भिड़ी