SEHORE : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में हादसा, भोजन शाला का टीन शेड गिरा, 1 श्रद्धालु की मौत, 10 घायल; 2 गंभीर

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में हादसा, भोजन शाला का टीन शेड गिरा, 1 श्रद्धालु की मौत, 10 घायल; 2 गंभीर

SEHORE. सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में गुरू पूर्णिमा पर हादसा हो गया। भोजन शाला का टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। 2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है। दोनों को भोपाल में भर्ती कराया गया है। गुरू पूर्णिमा पर कुबरेश्वर धाम में गुरू दीक्षा समारोह में लाखों श्रद्धालु इकट्ठे हुए थे। कुबरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिवपुराण की कथा कर रहे हैं। इसलिए लाखों की तादाद में लोग उनकी कथा सुनने के लिए कुबरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।




— TheSootr (@TheSootr) July 13, 2022



तेज आंधी और बारिश की वजह से गिरा टीन शेड



कुबरेश्वर धाम में गुरू पूर्णिमा पर गुरू दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। रात में करीब साढ़े 8 बजे तेज आंधी चली और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजन शाला में चले गए लेकिन तेज आंधी और बारिश की वजह से भोजन शाला का टीन शेड गिर गया और श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। श्रद्धालुओं को फौरन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।



निर्माणाधीन है कुबरेश्वर धाम



कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबरेश्वर धाम फिलहाल निर्माणाधीन है। इसके बावजूद वहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा वहीं पर शिवपुराण की कथा कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन ने कुबरेश्वर धाम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्थाएं भी की हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हुईं और महादेव के दरबार में गुरू पूर्णिमा के दिन हादसा हो गया। 


Sehore Accident Kubareshwar Dham सीहोर की खबरें MP News Pandit Pradeep Mishra मध्यप्रदेश की खबरें MP Sehore News सीहोर भोजन शाला का टीन शेड गिरा bhojan shala tin shed collapsed मध्यप्रदेश पंडित प्रदीप मिश्रा कुबरेश्वर धाम