सीधी में हादसा: मलबे में दबे तीन लोग, रेस्क्यू के दौरान JCB के पंजे से एक की गर्दन अलग

author-image
एडिट
New Update
सीधी में हादसा: मलबे में दबे तीन लोग, रेस्क्यू के दौरान JCB के पंजे से एक की गर्दन अलग

सीधी (Sidhi) में क्रशर प्लांट में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के मझौली के पैपखरा में गुरुवार रात मशीन निकालने के दौरान जमीन धंसक गई। इस मलबे में तीन मजदूर दब गए। मजदूरों के रेस्क्यू (rescue) के लिए उन्हें लोग जेसीबी मशीन से निकालने लगे। इस दौरान एक मजदूर की गर्दन जेसीबी के पंजे में फंसने के कारण उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

दो मजदूर सुरक्षित निकाल लिए गए

एडिशनल एसपी (ASP) अंजुलता पटेल ने बताया कि यह जांच का विषय है कि मौत पहले हो गई या बचाने के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक क्रशर संचालक ने अपने कर्मचारियों से JCB मशीन से मिट्टी हटाकर दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए कहा। रेस्क्यू करके दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन झांसी के रहने वाले अर्जुन (17) को निकालते समय उसकी गर्दन जेसीबी मशीन की पंजे (बकेट) में फंस गई।

The Sootr sidhi sidhi acciedent seedhi acciedent सीधी हादसा सीधी में हादसा jcb sidhi sidhi rescue sidhi acciedent rescue