मुरैना. यहां के जौरा में सोमवार, 04 अक्टूबर को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ट्रक के टायर में हवा भर रहा था। हवा ज्यादा भरने से ट्यूब फट गया। टायर और रिम के बीच से हवा इतने प्रेशर में निकली कि युवक के आगे का शरीर फट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हवा का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसके शरीर के एक हिस्से के छोटे-छोटे टुकड़े हवा में उछले और करीब 20 फीट दूर तक जाकर गिरे।
क्या है पूरा मामला
मृतक अजय उर्फ मानिक कुशवाह (25) की अगरौता कस्बे में स्टेडियम के पास टायर पंक्चर की दुकान है। वह एक ट्रक के टायर का पंक्चर बना रहा था। उसके पास ट्रक ड्राइवर कल्लू गोस्वामी और उसका चचेरा भाई हरीश सिंह बैठे हुए थे। अजय ने उन दोनों से बोला कि तुम दोमों पीछे हो जाओ। दोनों युवक पीछे खड़े हो गए। हवा भरते समय अटानक पहिए का ट्यूब फट गया। हवा बहुत ही प्रेशर के साथ टायर और रिम के बीच से निकली। हवा का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसके शरीर के आगे का हिस्सा फट कर हवा में उछल गया। उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े लगभग 20 फीट दूर तक जाकर गिरे। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोगों की जान बचाई
मृतक अजय अगर उन दोनों युवकों (कल्लू गोस्वामी ट्रक ड्राइवर और चचेरे भाई हरीश सिंह) को पीछे हटने को नहीं कहता, तो दो और लोगों की मौत होती। जौरा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पहिए में हवा भरने के दौरान तेजी से हवा निकलने के कारण युवक की मौत हुई है। केस दर्ज कर लिया गया है। युवक का पोस्टमार्टम भी हो गया है। मामले की जांच चल रही है।