JABALPUR:जबलपुर में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में हादसा, छज्जा समेत दूसरी मंजिल से गिरे 2 मजदूर, एक गंभीर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में हादसा, छज्जा समेत दूसरी मंजिल से गिरे 2 मजदूर, एक गंभीर

Jabalpur. जबलपुर के घमापुर इलाके में बन रही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की इमारत में कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन स्कूल की दूसरी मंजिल पर हाल ही बनाया गया छज्जा ढह गया। जिसके ऊपर काम कर रहे दो मजदूर भी छज्जे समेत नीचे आ गिरे। घटना में दो मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



मलबे में दब गए थे दोनो मजदूर



प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोपहर के वक्त काम के दौरान जब छज्जा भरभराकर ढह गया तो उसके साथ गिरे मजदूर छज्जे के मलबे में दब गए थे। किसी तरह साथी मजदूरों ने उन्हें मलबा हटाकर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार श्याम चंदेल समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। 



घायलों का हाल जानने एसडीएम पहुंचे अस्पताल



वहीं हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ऋषभ जैन निजी अस्पताल में भर्ती मजदूरों का हाल जानने पहुंचे। फिलहाल दोनों घायल मजदूरों की हालत स्थिर है। एसडीएम ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। 



3 मंजिला स्कूल में पढ़ेंगे हजारों बच्चे



बता दें कि निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी स्कूल की तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य जारी है। इस बहुमंजिला स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ेंगे। ऐसे में निर्माण के दौरान हुआ यह हादसा निर्माणकार्य में घालमेल की ओर भी इशारा कर रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो बिल्डिंग का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है जिसका ठेकेदार एक पूर्व मंत्री का खास बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर सामने आता है। 


जबलपुर दो मजदूर घायल छज्जा ढह गया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल Jabalpur 2 laborers injured Accident in the government school building Jabalpur News स्कूल में पढ़ेंगे हजारों बच्चे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई एसडीएम ऋषभ जैन