सीहोर वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का हुआ एक्सीडेंट, 2 बार पलटी खाई कार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
सीहोर वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का हुआ एक्सीडेंट, 2 बार पलटी खाई कार

Bhopal. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए हैं। उनकी कार दो बार पलटी खा गई। हालांकि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। पंडित मिश्रा की उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है। जानकारी के अनुसार  दोपहर 1 बजे वे कथा स्थल पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कार हादसा हो गया। हादसे के बाद प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर पहुंचकर शिव महापुराण की कथा भी सुनाई। पंडित मिश्रा ने खुद के स्वस्थ और कुशल होने की जानकारी दी।



पहाड़ से टकराई कार



हादसे के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा दूसरे वाहन से कथा स्थल पर पहुंचे और कथा वाचन किया। उन्होंने खुद कुशल होने की खबर दी है। काफिले में चार कार थी, लेकिन प्रदीप मिश्रा की कार ही पलटी। कथा वाचक ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। मंदिर से करीब पांच किलोमीटर नीचे उतरने पर कार एक पहाड़ से टकरा गई। प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कार दो बार पलटी खाई, लेकिन उन्हें खास नुकसान नहीं हुआ। अगर एक बार और कार पलटी खाती तो वह सीधे गंगा में जाकर गिर जाती।



कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा 



हाल ही में पंडित मिश्रा ने रायसेन में कथा करने के दौरान सोमेश्वर धाम मंदिर का दरवाजा खोलने की मांग उठाई थी। इसके बाद इस पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई थी। प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने मध्य प्रदेश सरकार को अलग ही अंदाज में घेरा। रायसेन जिला मुख्यालय पर चल रही त्रिपुण्ड शिवमहापुराण के दौरान दो लाख श्रद्धालु के समक्ष उन्होंने रायसेन जिले पर स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर सोमेश्वर धाम महादेव को कैद में होने पर रायसेन वालों से तीखा सवाल कर मध्य प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया था।

 


Sehore Haridwar Madhya Pradesh Pandit Pradeep Mishra सोमेश्वर धाम उत्तराखंड शिव महापुराण Shiv Mahapuran Accident सीहोर Someshwar Dham हरिद्वार मध्यप्रदेश Uttarakhand पंडित प्रदीप मिश्रा एक्सीडेंट