योगेश राठौर, INDORE. नगर निगम चुनाव के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की शराब परिवहन को लेकर सख्त चेकिंग जारी है। इसी दौरान तुकोगंज पुलिस ने रविवार दोपहर में एक व्यक्ति को 4 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ा है। उसके पास से 200 क्वार्टर बरामद की गई हैं जिनकी कीमत करीह 12 हजार रुपए बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी चुनाव प्रचार में शराब लेकर जा रहा था।
केंद्रीय मप्र-छग गुरुसिंघ समिति के अध्यक्ष मोनू भाटिया की दुकान से खरीदी शराब
ये व्यक्ति एमजी रोड की बल्ले-बल्ले दुकान के बाहर से पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ये शराब यहीं से खरीदी गई थी। इस दुकान का ठेका बेवी इन्फ्रा ग्रुप के पास है जो हरपाल सिंह उर्फ मोनू भाटिया का है। भाटिया केंद्रीय मप्र-छग गुरूसिंघ समिति के अध्यक्ष हैं, जो इंदौर के पुराने और बड़े शराब कारोबारियों में से एक हैं। तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ये बल्ले-बल्ले दुकान के पास से पकड़ा गया है और वहीं दुकान से ही शराब खरीदी थी। अभी और पूछताछ जारी है।
आबकारी नियमों का उल्लंघन
आबकारी विभाग के अनुसार आबकारी नियमों के तहत एक व्यक्ति को दो बोतल देशी शराब या चार बोतल विदेशी शराब से ज्यादा शराब नहीं बेची जा सकती है। वहीं पकड़े गए व्यक्ति के पास चार पेटी शराब मिली है, जो अवैध रूप से बेचने के लिए कहीं पर ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि चुनाव में खड़े किसी प्रत्याशी के लिए ये शराब पंचम की फेल क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। जब पुलिस ने इस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो वो भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।