कार्रवाई: धार कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम को मिला जिला बदर का नोटिस

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: धार कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम को मिला जिला बदर का नोटिस

धार. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम (Congress District President Balmukund Singh Gautam) को धार कलेक्टर न्यायालय (Collector Court) से बीते दिनों जिला बदर (District Badar) करने की कार्रवाई को लेकर नोटिस (Notice) जारी किया गया था। इसके बाद मंगलवार को जिला अध्यक्ष अपने अभिभाषक (वकील) के साथ कोर्ट के समक्ष पेश हुए। जहां पर वकील ने जिला बदर को लेकर लगाए गए प्रकरणों की सूची मांगी। तथा प्राप्त होने वाली सूची के जवाब देने के लिए समय मांगा। ऐसे में जिला अध्यक्ष को मंगलवार को राहत मिली हैं। अब तारीख आगे बढा दी गई है। हालांकि कोर्ट ने अभी आगामी तारीख जिला अध्यक्ष को नहीं बताई गई है।

गौतम के वकील ने क्या कहा

वकील सुहैल निसार (Advocate Suhail Nisar) ने बताया कि पक्षकार को जिला बदर को लेकर नोटिस जारी किया गया था। कोर्ट से पक्षकार के लिए समय मांगा गया है और जिन प्रकरणों को जिला बदर के लिए शामिल किया गया हैं, उनकी सूची, साथ ही गवाह को क्रॉस करने के लिए समय मांगा है। प्रकरणों का जवाब देने के लिए भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत समय मांगा गया है। कोर्ट से समय मिल गया हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2017 से लेकर अब तक बालमुकुंद सिंह गौतम के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई का कोई औचित्य ही नहीं है। उन्होंने बताया कि हमें 16 प्रकरणों का विवरण दिया गया है। दरअसल ये क्राइम नंबर के आधार पर दिए गए हैं। जबकि वह केस नंबर के आधार पर देना चाहिए थे।

notice Advocate Suhail Nisar Collector Court Congress District President Balmukund Singh Gautam District Badar