जेल से जालसाजी: उज्जैन सेंट्रल जेल के तीन अधिकारी नपे, सायबर ठग से मिलीभगत का शक

author-image
एडिट
New Update
जेल से जालसाजी: उज्जैन सेंट्रल जेल के तीन अधिकारी नपे, सायबर ठग से मिलीभगत का शक

उज्जैन. केन्द्रीय जेल उज्जैन (Central Jail Ujjain) के उप जेल अधीक्षक संतोष लड़िया (Santosh Ladiya), सहायक जेल अधीक्षक सुरेश कुमार गोयल (Suresh Kumar Goel), प्रहरी धमेन्द्र नामदेव (Dharmendra Namdev) को जेल मुख्यालय में अटैच किया गया है। ये आदेश देर शाम जेल मुख्यालय से जारी किया गया है। महाराष्ट्र निवासी अमर अनंत अग्रवाल (Amar Anant Agarwal) उज्जैन जेल में बंद था। उसे जेल में लैपटॉप व इंटरनेट सुविधा दी गई थी। मामला कोर्ट के संज्ञान में गया। इसके बाद कोर्ट ने उसे भोपाल (Bhopal) की जेल में भेजा था, साथ ही मामले में जांच के आदेश भी दिए थे। मामले में एसआईटी (SIT) का भी गठन किया गया है, जिसने प्रारंभिक पूछाताछ भी की है। अमर पर आरोप है कि उसने जेल में रहकर डिजिटल धोखाधड़ी की है।

SIT Santosh Ladiya Central Jail Ujjain Bhopal Amar Anant Agarwal Dharmendra Namdev Suresh Kumar Goel