आमीन हुसैन, Ratlam. जिले के ताल थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार पर स्मैक कार्रवाई का कथित रूप दबाव बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। दोनों पुलिसकर्मियों को पहला लाइन अटैच किया गया बाद में सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दुकान के सामने पड़ी हुई माचिस की डिब्बी को पुलिसकर्मियों ने उठाया और बताया कि इसमें स्मैक है। जिसके बाद दुकानदार से पैसे की लेनदेन और मामले को रफा-दफा करने की बात कही।
व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं आक्रोशित व्यापारी और दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और दोनों आरक्षकों को वहीं दुकान में खड़ा रखा तब तक सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ लोग आक्रोशित दिखाई दिए। दरअसल रतलाम जिले के ताल में एक किराना दुकान पर दो आरक्षक पहुंचे और दुकानदार से उन्होंने कहा कि आपकी दुकान के सामने जो माचिस की डिब्बी पड़ी हुई है इसमें स्मैक है जिसके बाद दुकानदार को स्मैक की धौंस बताकर दुकानदार से मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसों की मांग की।
दोनों पुलिसवालों को दुकान में खड़ा रखा
तब तक दुकानदार और ताल नगर के सैकड़ों लोग दुकान के आसपास जमा हो गए जिसके बाद जनप्रतिनिधि भी दुकान पर पहुंचे और दोनों पुलिसवालों को तब तक दुकान में ही खड़ा रखा जिसके बाद सभी लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होकर थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। वहीं दोनों पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की तभी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पुलिस आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है
एसडीओपी ने कहा मामले की जांच की जा रही
वहीं आलोट एसडीओपी सबेरा खान ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों जवानों का ऐसा कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुकान पर स्मैक है जिसके बाद वह दुकान पर गए तो वहां पर उन्हें स्मैक मिली पर वहां पर व्यापारी और दुकानदारों ने सभी ने एक साथ मिलकर बड़ी संख्या में इन दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा है। अवैध वसूली की मांग की जांच चल रही है और अभी शुरुआती कार्रवाई करते हुए दोनों आ रक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है आगे मामले की जांच की जा रही है सभी बिंदुओं पर जांच होगी उसके बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। वहीं लोगों द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो भी बनाकर वायरल किया गया है जिसमें एक व्यक्ति बोल रहा है कि यह रिश्वतखोर पुलिस वाले हैं भ्रष्ट पुलिस वाले हैं।