जबलपुर में जिला अस्पताल की लेखा शाखा में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, सहायक ग्रेड 3 को रंगे हाथ दबोचा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में जिला अस्पताल की लेखा शाखा में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, सहायक ग्रेड 3 को रंगे हाथ दबोचा

Jabalpur. जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए लेखा शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मी नीरज मिश्रा को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिश्रा यह रकम शिकायतकर्ता का जीपीएफ निकलवाने के एवज में ले रहा था। 



लोकायुक्त पुलिस की ओर से बताया गया कि शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ विनोद कुमार ने शिकायत की थी कि जीपीएफ की करीब साढ़े 6 लाख रुपए रकम निकलवाने के एवज में सहायक ग्रेड 3 कर्मी नीरज मिश्रा 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर हमारी टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। 



जीपीएफ निकलने के बाद मांगी थी रिश्वत



शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी नीरज ने जीपीएफ की करीब साढ़े 6 लाख की रकम निकलवाने के दौरान उनसे रकम मिलने पर 8 हजार रुपए देने की बात कही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त में कर दी थी। आज दोपहर जब वे कैमिकल लगे नोट लेकर दफ्तर पहुंचे और जैसे ही आरोपी ने रकम हाथ में ली। मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो गुलाबी रंग ने सारी कहानी बयां कर दी। 


Lokayukta raids in district hospital in Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News सहायक ग्रेड 3 को रंगे हाथ दबोचा जिला अस्पताल की लेखा शाखा में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जबलपुर में जिला अस्पताल में लोकायुक्त की दबिश assistant grade 3 caught red handed