निवाड़ी जिले में सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने ओरछा तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप ने जमीन के नामांतरण पर स्टे का रिकॉर्ड दर्ज करने की एवज में किसान से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी सूचना पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तहसील कार्यालय ओरछा में प्रदीप को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया।
लोकायुक्त के जाल में फंसा बबेले
सागर लोकायुक्त डीएसपी (sagar lokayukta) राजेश खेडे ने बताया कि हमें 8 अगस्त को किसान महेश यादव से शिकायत मिली थी। शिकायत में महेश ने बताया कि बबेले ने 50 हजार रूपए की रिश्वत (bribe) मांग की है। इस शिकायत (Complaint) के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार की रिश्वत की डिलेवरी लेते समय बबेले को ट्रैप किया।
जमीन के नामांतरण रिकॉर्ड के लिए घूस
महेश यादव ने बताया कि सागर में मेरी जमीन का केस चल रहा था। उसका स्टे लेकर आया था। अधिकारी ने स्टे ऑर्डर का रिकॉर्ड जमा करने की एवज में 50 रूपए की घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त की टीम में की। मेरे पास आरोपी की सारी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।