लोकायुक्त की कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते सरकारी असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
लोकायुक्त की कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते सरकारी असिस्टेंट इंजीनियर  गिरफ्तार

दमोह. दमोह (Damoh) जनपद कार्यालय में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) को लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने 50 हजार की रिश्वत (Bribery) लेते 1 नवंबर को गिरफ्तार (Arrested) किया है। कार्रवाई बालाकोट ग्राम पंचायत सरपंच के बेटे की शिकायत पर की गई है। पंचायत में गोशाला, नर्सरी निर्माण और कपिलधारा कूप के कार्य चल रहे हैं, इसका करीब 60 लाख का भुगतान होना है। सहायक यंत्री जीडी अहिरवाल इस भुगतान के लिए तीन प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन असिस्टेंट इंजीनियर दबाव बना रहा था। और भुगतान भी नहीं कर रहा था। बालाकोट सरपंच मूंगाबाई (Sarpanch Moongabai) के बेटे लीलेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि सहायक यंत्री को 10 हजार कमीशन के तौर पर दिए और उसके बाद वह सागर लोकायुक्त में इस मामले की शिकायत करने पहुंचे। इसके बाद सहायक यंत्री से 50 हजार में सौदा तय हुआ।

लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा

सोमवार को पैसा देना तय हुआ था, इसलिए लोकायुक्त टीम के साथ वह दमोह पहुंचे और जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में उन्होंने सहायक यंत्री को 50 हजार रुपये दे दिए। इसके तत्काल बाद सागर लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई में डीएसपी राजेश खेड़े, टीआइ मंजू सिंह, हवलदार अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष सिंह, राजेश गोस्वामी विशेष रूप से शामिल थे। डीएसपी श्री खेड़े ने बताया कि शिकायतकर्ता लीलेन्द्र सिंह लोधी उनके पास सहायक यंत्री की शिकायत लेकर पहुंचे थे, कि वह उनसे रिश्वत मांग रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को भेजकर यहां पर पुष्टि की और सोमवार को रुपये देने की बात तय हुई। आज शाम को जैसे ही फरियादी ने आरोपी को 50 हजार की रिश्वत दी, उन्होंने उसे दबोच लिया।

damoh Assistant Engineer Lokayukta Sarpanch Moongabai arrested Bribery