Jabalpur. बीते दिनों भोपाल की टीम द्वारा जबलपुर के 4 अस्पतालों में जो छापेमार कार्रवाई की गई थी, उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। अनियमितता की शिकायत वाले लाइफ मेडिसिटी, आदित्य हॉस्पिटल, मन्नूलाल और बॉम्बे हॉस्पिटल को भुगतान स्वरूप दी जाने वाली 2 करोड़ की राशि पर रोक लगा दी गई है। इस कार्रवाई से शहर के वे सभी अस्पताल सकते में हैं जो आयुष्मान योजना से संबद्ध हैं। वहीं इन चारों अस्पतालों की आयुष्मान योजना से संबद्धता भी खतरे में पड़ गई है।
सीएम का आदेश, जेल भेजो घोटालेबाजों को
इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जमकर गरजे हैं, सूत्रों की मानें तो बैठक में सीएम ने मुख्य सचिव स्वास्थ्य समेत तमाम अधिकारियों को ऐसे निजी अस्पतालों की गहन जांच कर गंभीर मामले दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
हितग्राहियों की शिकायत पर हुआ भण्डाफोड़
दरअसल इन चारों निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना के हितग्राहियों से अतिरिक्त वसूली की शिकायतों का अंबार लगा हुआ था। जिसके बाद भोपाल से आई टीम ने सख्ती से अस्पतालों में जांच की थी। जांच रिपोर्ट में अनियमितता उजागर होने के बाद कार्रवाई का कोड़ा अब जाकर चला है। वहीं जांच टीम की फटकार के बाद कुछ अस्पतालों ने आनन-फानन ऐसे हितग्राहियों को पैसे वापस भी कर दिए जिन्होने उनकी शिकायत की थी।