Mandsaur. मंदसौर जिले में अपराधियों के हौसले को कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सीएम शिवराजसिंह चौहान के अभियान के तहत ऑपरेशन सफाया की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बीते दिनों सूरजनी में गरबा पंडाल में पथराव करने वाले तीन आरोपियों के आलीशान बंगले को जमींदोज कर दिया गया। ये अवैध तरीके से बने थे। सुबह सात बजे ही भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अकलू, जाफर और रईस के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई, जो दोपहर तक चली।
आरोपियों पर 307 का मामला दर्ज
प्रशासन ने आरोपियो के तीन अवैध मकानों को जमींदोज किया है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कुछ दिनों पूर्व यहां नवरात्रि पंडाल में गरबे हो रहा था जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी । पुलिस के अनुसार सुरजनी गांव में पिछले दिनों गरबा के दौरान कुछ मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू लड़कियों के जबरन फोटो खींचने से विवाद हुआ था । आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिन पर 307 का मामला दर्ज है। इसके अलावा और भी आरोपियों की तलाश जारी है । पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर व एसपी को दी गई है।
10 बुलडोजर से गिराए गए अवैध निर्माण
आज सुबह से प्रशासन करीब दस बुलडोजर लेकर गांव में पहुंचा। पांच थानों की पुलिस ने पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ताकि प्रशासनिक कार्य में किसी प्रकार की विघ्न उतपन्न नहीं कर सके। राजस्व और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने मौके पर आरोपियों के अवैध ठिकानों को जमीदोंज किया है। एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में 20 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं हैं। साथ ही आरोपियों के जो अवैध मकान बने थे उनको तोड़ा गया है। अन्य बचे हुए आरोपियो के जमीन के भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अगर शासकीय जमीन पर पाये गए तो उनको भी तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल 3 मकान तोड़े गए है । जोकि जाफर पिता लाल खां, अकलू पिता हाफिज खां और रईस पिता रहिबुल रहमान के हैं।
पंचायत की जमीन पर बने थे मकान
पुलिस के अनुसार पंचायत द्वारा जानकारी दी गई थी कि ये मकान अवैध बने हुए हैं । पंचायत की भूमि पर ही बने हुए हैं । इन्हे हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था,लेकिन इन्हे नहीं हटाया गया था । पंचायत द्वारा एसडीएम सीतामऊ तथा थाने को पत्र लिख कर जानकारी दी गई थी। इसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा ।
मामूली विवाद में गरबा पर पथराव
बताया जा रहा है कि गांव के ही सलमान खान पिता अकलू खान बाइक से कट मारने लगा। इसकी शिकायत गांव के शिवलाल पाटीदार ने सलमान के पिता से की थी। नाराज होकर रविवार रात सलमान साथियों के साथ गरबा स्थल पहुंचा और शिवलाल व साथियों के साथ मारपीट करने लगा। सलमान ने लोहे की फरसी से शिवलाल के दोस्त महेश के सिर पर वार कर दिया। श्यामदास बैरागी बीचबचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर पत्थर से वार किया। भीड़ जमा होने पर सलमान व उसके साथियों ने गरबा स्थल पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। एक महिला भागू बाई पाटीदार घायल हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति संभाली थी।
19 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस ने सलमान पिता अकलू, रईस पिता हबीबुर्रहमान, जाफर पिता लाला, सोहेल पिता जाफर, शोएब पिता जाफर, गुलनवाज पिता हाफिज, अरमान पिता आजम, हारून पिता आजम खान, भूरा पिता आजम फरदीन पिता हमीद, काले पिता मेहमूद, सरफराज पिता सत्तार, रेहान पिता सिराज, साजिद पिता सत्तार, फिरोज पिता हबीबुर्रहमान, फेजू पिता जाहिद व शहजाद पिता सैयदगनी सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
गुजरात में गरबा पर पथराव के आरोपियों को खंभे से बांधा, पुलिस ने मारे लठ
देश के कई भागों में गरबा पर पथराव होने की घटनाएं सामने आईं हैं। गुजरात में पथराव के आरोपियों को जनता के सामने खंभे से बांधा गया और पुलिस ने उन पर लठ बरसाए। जानकारी के अनुसार गुजरात के खेड़ा जिले में के उढेला गांव में गरबा पर कुछ लोगों ने पथराव किया था जिसके बाद भारी हंगामा हुआ पुलिस ने आनन-फानन में 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपियों को पुलिस गांव में लेकर आई और खंभे से बांधकर उनकी बारी-बारी से जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपियों से से हाथ जोड़कर हिंदू समुदाय के लोगों से माफी भी मंगवाई। दरअसल, जिले की मातर तहसील के उढेला गांव में सोमवार देर रात दूसरे समुदाय के लोग जबरन एक गरबा कार्यक्रम में घुस गए थे। महिलाओं से बहसबाजी के बाद वहां हमला कर दिया था। इस घटना में कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही खेड़ा जिले के डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।