ओपी नेमा, जबलपुर. यहां पुलिस ने करोड़ों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। जबलपुर पुलिस और नगर निगम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए रद्दी चौकी पर मौजूद जे.डी.ए. की जमीन को माफियों के कब्जे से छुड़ाया है। भू-माफिया नजर अली कबाड़ी ने अपने भाई अमजद अली कबाड़ी के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान और गोदाम बनाया था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भू-माफिया नजर अली कबाड़ी के गोदाम और दोमंजिला मकान को जमींदोज किया है। इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।
माफियाओं की लिस्ट बनाकर की जा रही कार्रवाई: प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रद्दी चौकी पर मौजूद 6300 वर्गफुट की करोड़ों की जमीन, कबाड़ का गोदाम सहित अन्य अवैध निर्माण ढहाए गए। खबर के मुताबिक पुलिस ने इस तरह के माफियाओं की लिस्ट तैयार की है जिन पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा।
विवाद की आशंका में पुलिस फोर्स तैनात: पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई में विवाद होने की आशंका के चलते भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी नजर अली के भाई अमजद अली पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की थी। कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार राजेश सिंह सहित नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।