New Update
/sootr/media/post_banners/1cd5e23b2185cb929cd8065d101600642142236b77723ec92fe6059f8ff89ed5.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नितिन जैन ,INDORE
पुलिस थाना चंदननगर ने अवैध शराब का ट्रक जब्त किया है। जब्त किये गए मॉल की कीमत 37 लाख रुपए बताई जा रही है। चंदन नगर पुलिस ने ट्रक क्रमांक NL01 AF3638 को नावदा पंथ तरफ से चंदन नगर चौराहे से गुजरते हुए पकड़ा। जब्त ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी। जाँच के दौरान शराब के कागजात पर वैधानिक रूट औरंगाबाद से दिल्ली वाया सेंधवा रतलाम पाया गया मगर ट्रक चालक निर्धारित रूट छोड़कर इंदौर शहर में पाया गया।
इंदौर पुलिस ने जांच कर 1500 किंगफिशर बीयर की पेटियां कीमती लगभग 37 लाख रुपए जब तकि और चंदन नगर पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का केस दर्ज कर जांच में में लिया गया है। आरोपी से उक्त शराब के बारे में पूछताछ जारी है।