शहडोल/रतलाम/छतरपुर. प्रदेश में अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए सरकार उनके मकानों पर कभी बुल्डोजर तो कभी जेसीबी चला रही है। 22 मार्च को प्रशासन ने तीन जिलों में मकान ढहाने की कार्रवाई की। शहडोल, रतलाम और छतरपुर में जेसीबी से अपराधियों के मकान जमींदोज किए। रतलाम (Ratlam) में अपहरण के आरोपी फिरोज जहीउद्दीन का मकान ढहाया गया। जबकि शहडोल (Shahdol) में गैंगरेप के आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी का घर मटियामेट किया। इसके अलावा छतरपुर (Chhatarpur) में भूमाफिया संतोष पटवा के कब्जे (illegal possession) से सरकारी जमीन खाली कराई।
रतलाम में चली जेसीबी: मामला रतलाम जिले के जावरा (Jawra) का है। यहां कर्ज का ब्याज न चुकाने पर आरोपी फिरोज जहीउद्दीन ने करण सिंह का अपहरण कर लिया। फिरोज ने करण सिंह के परिजनों से ब्याज सहित ढाई लाख रुपए देने पर ही करण को छोड़ने की शर्त रखी। करण के भाई अर्जुन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम के निर्देश पर एसपी अभिषेक तिवारी ने खुद मोर्चा संभाला। पुलिस की टीम ने फिरोज के ठिकानों पर छापामारी कर करण को मुक्त कराया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर कई मकानों को ध्वस्त किया।
गैंगरेप के आरोपी का घर मटियामेट: प्रशासन ने शहडोल में अब्दुल शादाब उस्मानी का मकान जमींदोज किया। उसके पंचगांव रोड स्थित दुर्गा मंदिर के वार्ड नं 29 में बसे घर को ध्वस्त कर गिराया गया। उस्मानी पर हत्या और गैंगरेप का आरोप है। उस्मानी 19 मार्च को गांव की एक 28 वर्षीय युवती को पिकनिक के बहाने अपने साथ ले गया था। वहां उसने अपने दो नौकरों के साथ मिलकर युवती का गैंगरेप किया। इसके बाद जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला था। सोमवार की रात तकरीबन नौ बजे आरोपी शादाब की बीवी महिलाओं को लेकर कलेक्टर के बंगले पर गुहार लगाने गई थी। शिकायत पत्र में बताया था कि यदि मकान गिराया जाता है तो वे लोग बेघर हो जाएंगे। मंगलवार को सुबह से ही यह कार्रवाई शुरू कर दी गई और यह कार्रवाई अभी भी जारी है।
"अपराधियों के खिलाफ प्रशासन सख्त"
शहडोल जिला प्रशासन ने कार्यवाई करते हुये आरोपी अब्दुल शादाब के अवैध घर को किया जमींदोज@JansamparkMP @mohdept @shahdol_police @JdshahdolC pic.twitter.com/1O4h7NxN3M
— Pro JS Shahdol (@proshahdol) March 22, 2022
छतरपुर में सरकारी जमीन से कब्जा हटाया: यहां के लवकुशनगर में एसडीओपी पुलिस कार्यालय की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भूमाफिया संतोष पटवा का कब्जा था। प्रशासन ने भू-माफिया संतोष पटवा के कब्जे से छुड़ा लिया। जेसीबी मशीन से सारा अवैध निर्माण तोड़ दिया गया। प्रशासन को कई साल से कब्जे की शिकायत मिल रही थी। भूमाफिया ने इस जमीन पर पक्का मकान बना रखा था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 22 मार्च को कब्जा ढहाने की कार्रवाई की।