इंदौर: सड़क पर फ्लैश मॉब करने वाली लड़की पर FIR, डेयरिंग कहने वाली अब सफाई दे रही

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: सड़क पर फ्लैश मॉब करने वाली लड़की पर FIR, डेयरिंग कहने वाली अब सफाई दे रही

इंदौर. फ्लैश मॉब डांस में एक नया मोड़ सामने आया है। गृह मंत्री की कार्रवाई के बाद मॉडल ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनका मकसद यहीं था कि लोग कोरोना गाइडलाइन और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इंदौर के रमोसा चौराहे पर फ्लैश मॉब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कार्रवाई के बाद श्रेया का बयान

मैं रसोमा चौराहे, इंदौर पर किए गए वायरल डांसिंग वीडियो के बारे में कहना चाहती हूं कि इस वीडियो के माध्यम से मेरा उद्देश्य है कि लोग रेड सिग्नल पर रुकें, जिससे पैदल यात्री सिग्नल पर लगे जेब्रा क्रॉसिंग से निकल सकें। लोग नियम क्यों तोड़ते हैं? हालांकि इसमें पॉजिटिव और निगेटिव रिस्पांस मिला है। इसके तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मैंने भी डांस के दौरान किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। मास्क पहना। रेड सिग्नल के दौरान ही डांस किया। इस सोशल मीडिया पर इसे अपलोड करने का इरादा पॉपुलेरिटी पाना नहीं था, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करना था। उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।

रोडीज की वाइल्ड कार्ड एंट्री थी

श्रेया कालरा रोडिज की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी है। वो निखिल की टीम में थी। हामिद बर्कीजी ने रोडीज रिवोल्यूशन जीता था। वीडियो में ने नजर आ रहा था कि श्रेया रमोसा चौराहे पर डांस किया था। जो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैंने उच्च आधिकारियों को निर्देश दिए है कि श्रेया कालरा पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए, ताकि आगे कोई भी व्यक्ति इस तरह का काम नहीं कर सके।

The Sootr Home Minister shreya ROADIES FLASH MOB awarness shreya kalra