भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को किसान मंच के पदाधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक की। मीटिंग में सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश में नकली दूध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि अब राजस्व निरीक्षक(RI) और पटवारियों की पोस्टिंग गृह तहसील में नहीं की जाएगी।
नकली दूध के खिलाफ अभियान
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नकली दूध के खिलाफ अभियान चलाया जाए। कहीं भी नकली दूध नहीं बिकना चाहिए। जो भी नकली दूध बेचता या बनाता मिले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
RI-पटवारी की पोस्टिंग को लेकर निर्देश
सीएम ने निर्देश दिए है कि अब राजस्व निरीक्षक (RI) और पटवारियों की पोस्टिंग गृह तहसील में नहीं की जाएगी। जमीन की रजिस्ट्री होते ही नामांत्रित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं। फौती नामंत्रण समय-सीमा में गांव में पंचायत के प्रस्ताव से करने के साथ ही पटवारी ही कंप्यूटर रिकार्ड में दर्ज करें। सीएम ने अफसरों से कहा कि पटवारियों की जवाबदारी निश्चित की जाए।
भूमि संबंधी दस्तावेजों में सुधार के लिए विशेष सप्ताह
शिवराज सिंह ने कहा कि नामांतरण के लिए की गई नई व्यवस्था की लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। भूमि संबंधी दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए अगस्त माह में एक सप्ताह का विशेष रिकॉर्ड शुद्धिकरण सप्ताह मनाया जाएगा। रिकॉर्ड के कम्प्यूटरीकरण के दौरान हुई त्रुटियों के सुधार के लिए किसानों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही निर्देश दिए है कि जमीन का बंटवारा आपसी सहमति से होना चाहिए।