Jabalpur: जबलपुर में एक्टिव केस बढ़कर हुए 31, मिले 5 नए पॉजिटिव मरीज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: जबलपुर में एक्टिव केस बढ़कर हुए 31, मिले 5 नए पॉजिटिव मरीज

Jabalpur. कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जो किसी भी सूरत में अच्छी खबर नहीं है।  मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जिला प्रशासन को कुल 311 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिनमें से 5 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें आइसोलेशन में रहने की ताकीद दी गई है। वहीं 2 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद जबलपुर जिले में अब 31 एक्टिव केस हो गए हैं। 





हर दिन बढ़ रहा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा




इससे पहले सोमवार को एक साथ 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने के आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट तो है लेकिन अलर्टनेस अभी भी ऑरेंज सिग्नल दे रही है। मगर यही हालत रही तो ये सिग्नल जल्द खतरे के निशान यानि लाल रंग का हो जाएगा। लिहाजा प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे भीड़भाड़ से बचें और मास्क का उपयोग दोबारा शुरू कर दें। 


कोविड omicrone Jabalpur Corona active case जबलपुर न्यूज़ कोविड पॉजिटिव Covid-19 Jabalpur News जबलपुर एक्टिव केस
Advertisment