संजय गुप्ता, INDORE. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस के मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को जिला कोर्ट ने चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश 19 अक्टूबर को दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दस दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मान्य नहीं किया। वहीं इसके पहले कोर्ट ने पुलिस को उस समय फटकार लगाई जब वह आरोपी को ऑनलाइन ही पेश करना चाहती थी। कोर्ट की नाराजगी के बाद आनन-फानन में उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को एमवाय अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया, जिसमें उसकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं। उधर नवलानी ने कोर्ट ले जाते समय मीडिया से कहा कि उस पर लगे सभी आरोप गलत हैं।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा नवलानी- इंदौर पुलिस
डीसीपी अमित तोलानी का कहना है कि आरोपी राहुल जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। रिमांड में कोशिश करेंगे कि जांच आगे बढ़ सके और वह जानकारी दे। उधर अभी तक उसकी पत्नी का पता नहीं चला है। राहुल का कहना है कि वह कोटा अपने घर चली गई थी, उसके बाद मुझे नहीं पता कि वह कहां पर है। उसे बच्चों की भी जानकारी नहीं है कि वह कहां पर हैं।
राजस्थान के होटल में बिताई रात
19 अक्टूबर की शाम को राहुल नवलानी को मांगलिया बायपास से गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है। बताया जाता है कि वह अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट भूल गया था, वही लेने इंदौर लौटा था। उसे कुछ रुपए की भी जरूरत थी, उसे लग रह था कि वह चुपचाप निकल जाएगा लेकिन पुलिस की टीम ने धरदबोचा। यह भी बताया गया कि इस दौरान फरारी में वह उज्जैन होते हुए राजस्थान चला गया था। वहां होटल में फरारी काटी। इस दौरान वह सोशल मीडिया से खुद को लेकर चल रही सभी खबरों की जानकारी लेता रहा।