भिंड में प्रशासन की एंटी माफिया कार्रवाई, हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

author-image
एडिट
New Update
भिंड में प्रशासन की एंटी माफिया कार्रवाई, हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

सुनील शर्मा, भिंड. पिछले दिनों भिंड के मेहगांव में ज्वेलर्स राधेश्याम सोनी के परिवार द्वारा गोस्वामी परिवार पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में एक की जान चली गई, जबकि चार घायल हो गए। इनका इलाज जारी है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन मेहंगाव स्थित सोनी परिवार के घर पहुंचा और आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए उसका मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। हांलाकि मकान के छज्जे बस को तोड़ा गया।



यह है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार मेहगांव के सदर बाजार में ओम पुत्र नाथूराम गोस्वामी के घर में आइसक्रीम की फैक्ट्री लगी हुई है। इस वजह से ओम के घर के सामने आइसक्रीम के ठेले खड़े होते हैं। घर के बाहर ठेले खड़े होने को लेकर ओम के घर के सामने रहने वाले बाबू सोनी, गोविंद सोनी और गोपाल सोनी से 25 मार्च की दोपहर तीन बजे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने दुनाली बंदूक से ओम के सीने में गोली मार दी। इस वजह से ओम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ओम के भतीजे 35 वर्षीय पवन पुत्र सुरेश गोस्वामी, वीरू पुत्र सुरेश गोस्वामी गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विवाद यहीं तक नहीं थमा, इसके बाद आरोपियों ने अपनी ज्वैलरी की दुकान से तेजाब निकालकर मृतक के तीसरे भतीजे सूरज पुत्र सुरेश गोस्वामी की पीठ पर तेजाब डाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को गंभीर हालत में मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गए।



एंटी माफिया कार्रवाई: इस मामले पर जिले के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने बोलने से मना कर दिया। वहीं नगर परिषद सीएमओ का कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर की गयी है। मकान का अवैध निर्माण किया गया था इसलिए फिलहाल छज्जा तोड़ा गया है। आगे की कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जाएगी। अब अधिकारी इसे एंटी माफिया कार्रवाई कहने से बचते नजर आ रहे हैं।


BULLDOZER मेहगांव Madhya Pradesh Mehgaon Bhind हत्या बुलडोजर murder भिंड मध्यप्रदेश Radheshyam Soni गोस्वामी परिवार राधेश्याम सोनी Goswami family
Advertisment