जावरा में नशा कारोबारियों के 29 अवैध ढाबे बुलडोजर से तोड़े गए; सैलाना की कार्रवाई को लेकर ईसाई महिलाओं का प्रदर्शन, 10 पर केस 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
जावरा में नशा कारोबारियों के 29 अवैध ढाबे बुलडोजर से तोड़े गए; सैलाना की कार्रवाई को लेकर ईसाई महिलाओं का प्रदर्शन, 10 पर केस 

आमीन हुसैन Ratlam. रतलाम जिले में नशे के खिलाफ 14 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई की गई। यहां जावरा में नशा कारोबारियों के ढाबे बुलडोजर से जमींदोज किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जावरा प्रशासन ने मुस्तैदी से पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त ढाबों को जमींदोज कर दिया। शुक्रवार की सुबह से जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, तहसीलदार व सीएसपी तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में 10 ढाबों पर बुलडोजर चलाया गया। रात होते-होते कुल 29 ढाबे तोड़ दिए गए। 



एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। नशे का कारोबार करने वाले सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, सैलाना में भी प्रशासन की कार्रवाई की गई। यहां ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं। कार्रवाई के खिलाफ ईसाई महिलाओं ने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करने पर 10 पर केस दर्ज किया गया है।



नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई



वहीं एसडीएम प्रजापति ने बताया कि जिन लोगों के 10 ढाबे  तोड़े गए हैं इन पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज थे। उन लोगों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया हैं। वहीं सीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आज सुबह से राजस्व की कार्रवाई चल रही है जिसमे लाइन आर्डर को मेंटेन करने के लिए हम 6 थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर लगे हुए हैं यह जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के हसन पालिया फोरलेन हाईवे पर यहां कार्रवाई सुबह से चल रही है पुलिस पूरी मुस्तैदी सुरक्षा की दृष्टि से किसी तरह की कोई घटना ना हो इसलिए हम तैनात हैं। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रतलाम पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। माफियाओं के खिलाफ जावरा में प्रशासन की टीम ने महु-नीमच रोड पर स्थित अवैध निर्माणों को जमींदोज किया है। वहीं, रतलाम शहर में भी प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ कार्रवाई की तैयारी में है।


Ratlam News रतलाम न्यूज मप्र न्यूज MP News Bulldozer action in Ratlam Action on illegal construction in Ratlam रतलाम में नशा कारोबारियों पर कार्रवाई रतलाम में अवैध निर्माण तोड़े अवैध ढाबों पर चला बुलडोजर