भिंड कलेक्टर व्यापारियों से बोले- मुझे गोली मारो, कांग्रेस का तंज; बाजार में 144

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
भिंड कलेक्टर व्यापारियों से बोले- मुझे गोली मारो, कांग्रेस का तंज; बाजार में 144

भिंड. यहां के सदर बाजार में 13 फरवरी को पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मौके पर भिंड कलेक्टर, एसपी के साथ भारी पुलिस बल तैनात था। टीम ने व्यापारियों के टीनशेड तोड़ने की कार्रवाई कर दी। कार्रवाई के विरोध में व्यापारी आक्रोशित हो गए। मौके पर व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यहां भीड़ को देखकर कलेक्टर सतीश कुमार अपना आपा खो बैठे। कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि मारो मुझे, गोली मारो मुझे। 



पुलिस ने बल प्रयोग किया: व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें टीनशेड निकालने का वक्त नहीं दिया। जेसीबी मशीन के जरिए तोड़फोड़ मचा दी। व्यापारियों में इस बात का भी विरोध था कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ टीनशेड तोड़े गए। जबकि कई लोगों ने अपने स्थायी पक्के अतिक्रमण कर रखे थे जिन्हें बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। इस कार्रवाई के विरोध में किसी आक्रोशित व्यापारी ने जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंक दिया। ये पत्थर जेसीबी के ड्राइवर को लग गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों पर बल प्रयोग किया। 



प्रशासन पर आरोप: अफरातफरी के बाद सदर बाजार में धारा 144 लगा दी गई है। मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद रामलखन सिंह कुशवाह ने कलेक्टर-एसपी समेत अन्य अफसरों से कहा कि व्यापारियों को मौका दीजिए। वो अपनी टीनशेड हटा लेंगे। व्यापारी संघ का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना प्रशासन ने इस तरह की अनुचित कार्रवाई की है। भिंड व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि प्रशासन को पहले नोटिस देना चाहिए था कि ये टीनशेड हटा लीजिए। प्रशासन ने अचानक डकैतों की तरह हमला बोल दिया। वहीं, मामले में कलेक्टर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।



कांग्रेस ने कसा तंज: कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सरकार में कैसे नौकरी करे, शिवराज गुट , महाराज गुट, तोमर गुट किसकी सुने? 




— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 13, 2022


Bhind Collector भिंड कलेक्टर CONGRESS कांग्रेस Bhind भिंड अतिक्रमण illegal encroachment sadar market ias satish kumar कब्जा हटाया