भोपाल. 30 जनवरी को राजधानी के बैरागढ़ इलाके (Bairagarh locality) में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने ट्री हिल्स में अवैध निर्माण (illegal construction) धरासाई किए। यहां लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्के मकान, टीनशेड और बाउंड्रीवाल बना रही थी। प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में JCB से मकान ढहाए।
8 करोड़ की जमीन पर कब्जा: यहां करीब 0.2150 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा (Illegal possession) था। इसका बाजार भाव 8 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। इस जमीन पर पासा, अख्तर, अजहर, सुंदर कलतारी, बीएस राघव, समतक बैन, अजय कुमार, मुकेश पाराशर, प्रदीप जानियानी, संजय कुशवाह और अखिलेश मेवाड़ा ने अवैध निर्माण बना रखे थे।
खेल का मैदान: कब्जे वाली जगह में बच्चों के खेल का मैदान था। तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में यह जमीन पार्क और बच्चों के खेलने का मैदान है। मामले की जांच के बाद बैरागढ़ SDM मनोज उपाध्याय ने संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) पुलिस और राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।