दमोह में युवक की हत्या के आरोपी के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ढहाया, अवैध कब्जे वाली 10 एकड़ भूमि कराई कब्जामुक्त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में युवक की हत्या के आरोपी के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ढहाया, अवैध कब्जे वाली 10 एकड़ भूमि कराई कब्जामुक्त

Damoh. दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में युवक के  हत्या के बाद पुलिस द्वारा दो संदेही आरोपी रूपा वंजारा व भूरा बंजारा को पकड़ लिया गया था और पूछताछ शुरू कर दी गई थी। वही संदेहियों को पकड़ने के 24 घंटे बाद ही एक संदेही का अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर उस पर जेसीबी चलाई गई। आरोपी भूरा बंजारा ने वन विभाग की 10 एकड़ जमीन पर पत्थरों के जरिए खखरी उठा रखी थी। 



जानकारी के अनुसार आरोपी भूरा बंजारा द्वारा लखनपुरा में ही वन विभाग के  पीएफ 364  रमना बीट में 10 एकड़ वनभूमि को कब्जा कर लिया गया था तथा चारों ओर से पत्थर की खखरी उठा ली थी। मौके पर पहंुचे हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, एएसआई विनोद करोलिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दीपेंद्र सहित वन परिक्षेत्र हटा से सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जेपी दुबे, बीटगार्ड यशवंत पांडेय, अरमान, हरीश, सहित अन्य वनकर्मियो ने जेसीबी से खखरी तुड़वाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अतिक्रमण के अलावा अन्य अतिक्रमण को भी पुलिस व वनविभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।  



हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या कांड से जुड़े आरोपियों के अवैध अतिक्रमण के चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। रमना बीट में आरोपी द्वारा 10 एकड़ से अधिक वनभूमि पर कब्जा किया गया था व खखरी भरी गई थी जिसे तोड़ दिया गया है व भूमि मुक्त कराई गई है। 



यह है मामला



मडियादो थाना क्षेत्र के लखनपुरा निवासी प्रभु राजपाली की गुरुवार रात पत्थर पटककर हत्या कर दी गई थी जिसका शव ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह गांव के पास सिद्ध बाबा स्थल पर मिला था। पुलिस द्वारा इस मामले में दो संदेहियों को पकड़ा गया था जिनसे पूछताछ की गई थी। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने हत्या की घटना को कारित करना कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 


Damoh News दमोह न्यूज़ Bulldozer of the administration in Damoh got 10 acres of illegally occupied land freed from encroachment दमोह में गरजा प्रशासन का बुलडोजर दमोह में युवक की हत्या के आरोपी के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ढहाया अवैध कब्जे वाली 10 एकड़ भूमि कराई कब्जामुक्त