भेड़ाघाट में अवैध निर्माण पर प्रशासन का डंडा: सरकारी जमीन पर 2 करोड़ की होटल जमीदोंज

author-image
एडिट
New Update
भेड़ाघाट में अवैध निर्माण पर प्रशासन का डंडा: सरकारी जमीन पर 2 करोड़ की होटल जमीदोंज

जबलपुर. भेड़ाघाट (Bhedaghat) में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण कार्य को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने सरस्वती घाट (Saraswati Ghat) में अवैध कब्जा कर बनाए जा रहे तीन मंजिला होटल को JCB से तोड़ दिया। ये होटल 5 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था। कब्जा करने वाले की पत्नी और बेटी ने कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा किया। दोनों JCB मशीन पर चढ़ गईं। दोनों को काबू करने में महिला पुलिसकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

'हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन'

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। शहपुरा एसडीएम अनुराग तिवारी (SDM Anurag tiwari) के मुताबिक, हाईकोर्ट ने पहले ही नर्मदा से 300 मीटर के अंदर किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी विजय सिंह लोधी सरकारी जमीन पर कब्जा कर 5 हजार वर्गफीट में तीन मंजिला होटल का निर्माण कर रहे थे। विजय लोधी ने कलेक्टर को दिए आवेदन में दावा किया कि वह अपने पिता की स्मृति में अपने सामाजिक लोगों की सहमति लेकर धर्मशाला बना रहा था। पिछले 80 सालों से उस भूमि पर उसका कब्जा है।

जबलपुर BHEDAGHAT illegal construction अवैध निर्माण भेड़ाघाट Saraswati Ghat सरस्वती घाट भेड़ाघाट पुलिस