Jabalpur. जबलपुर में माफिया के खिलाफ कार्रवाई की सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन ने 13 करोड़ 80 लाख की सरकारी जमीन माफिया के चंगुल से मुक्त कराई थी। 23 हजार वर्ग फीट की सरकारी जमीन पर माफिया का कब्जा था, जिसे हटाया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर आधारताल के एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।
सरकारी जमीन पर अनैतिक गतिविधियां
मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास उद्योग विभाग की 10 हजार वर्ग फीट भूमि को माफिया आसिफ के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। आसिफ ने सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवॉल और सड़क बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। नगर निगम और पुलिस के सहयोग से कब्जे को हटा दिया गया है। बाउंड्रीवाल की आड़ में अनैतिक गतिविधियां भी चलती थीं।
इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए दी गई जमीन
एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार उद्योग विभाग को यइंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए करीब 26-27 एकड़ जमीन दी गई है। इस जमीन पर माफिया ने अवैध कब्जा कर लिया था लेकिन अब माफिया के चंगुल से सरकारी जमीन को मुक्त करा दिया गया है।