खंडवा के सुरगांव निपानी में प्रशासन ने 250 एकड़ शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण

author-image
एडिट
New Update
खंडवा के सुरगांव निपानी में प्रशासन ने 250 एकड़ शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण

शेख रेहान, खंडवा. सुरगांव निपानी रोड पर नागचून तालाब से लगी राजस्व विभाग की 100 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की कोशिशों को जिला प्रशासन ने नाकाम कर दिया। करीब 250 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती और मकान बनाकर लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसे मुक्त कराया गया है। इसमें 150 एकड़ जमीन पर खेती की जा रही थी। वहीं 100 एकड़ जमीन पर मकान बनाकर कब्जा करने की तैयारी थी। इसमें से पांच मकानों को एसडीएम अरिवंद चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने खड़े रहकर जेसीबी मशीन से धरासाही किया। 





राजस्व विभाग ने की कार्रवाई: शनिवार को सुरगांव निपानी रोड पर नागचून तालाब से लगी राजस्व विभाग की करीब 250 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजस्व अमला पहुंचा। यहां करीब 150 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। लोगो ने गेंहू की फसल लगा रखी थी। अधिकांश किसानों कार्रवाई के पहले ही फसल काटकर घर ले गए थे। दो खेतों मे गेहूं की फसल लगी हुई मिली। सरकारी जमीन से बेदखल करने के लिए जेसीबी मशीन से खेत में माक्रिंग की गई। साथ ही किसान को फसल को काटकर जमीन को खाली करने के निर्देश दिए।





एसडीएम ने दी थी हिदायत: दस साल से अधिक समय से किसान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी। किसानों ने बकायदा जमीन पर कब्जा कर मेढ़ बना रखी थी। मेढ़ को जेसीबी मशीन से समतल किया गया। आसानी से पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग ने यह जमीन खाली करवा ली। एसडीएम चौहान ने ग्रामीणों को हिदायत भी दी की वे अगर फिर से अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।



 



Surgaon Nipani SDM एसडीएम अतिक्रमण encroachment Madhya Pradesh खंडवा Khandwa ललित गठरे अरिवंद चौहान मध्यप्रदेश सुरगांव निपानी Lalit Gathe Arvind Chauhan