पुलिस की जमीन पर कब्जा: भिंड में JCB से ढहाया अतिक्रमण, भारी पुलिस बल तैनात

author-image
एडिट
New Update
पुलिस की जमीन पर कब्जा: भिंड में JCB से ढहाया अतिक्रमण, भारी पुलिस बल तैनात

भिंड. यहां के पचासा मार्केट में अतिक्रमणकारियों ने पुलिस विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था। 14 जनवरी को पुलिस ने कब्जा हटाने की कार्रवाई (encroachment removal action) की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में JCB से अतिक्रमणकारियों से जमीन मुक्त कराई गई। ये बेशकीमती जमीन शहर के मेन मार्केट (Bhind pachasa market land) में स्थित है। 



अवैध दुकानें बना ली थी: पचासा लाइन में सालों से स्थानीय लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। जमीन पर लोगों ने अवैध तरीके से दुकानें और बाउंड्रीज बना ली थी। इसको खाली कराने के लिए पहले भी कई बार एसपी-कलेक्टर ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी, लेकिन फिर भी लोग नहीं माने। 



पुलिस ने अतिक्रमण ध्वस्त किया: देर शाम पुलिस विभाग (Police department land) के आला अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसमें मुख्यमार्ग पर बनी शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान का बढ़ा हिस्सा भी शामिल था, उसे तोड़ कर अतिक्रमण खत्म कराया गया, मामले को लेकर कार्रवाई देर रात तक जारी रही। वहीं, पुलिस DSP हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने बताया कि लम्बे समय से पुलिस विभाग को जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा था, लेकिन जब इसे हटाने की बारी आई तो अतिक्रमणकारियों ने समझदारी दिखाई और अपना अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लिया। इसके बाद पुलिस ने इसे तोड़कर विभाग की जमीन को मुक्त करा लिया। 


Police Department Gwalior Chambal Bhind भिंड अतिक्रमण encroachment removal action Bhind pachasa market land Police department land illegal land capture police department land capture कब्जा ढहाया