BHIND. पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान हिंसा (Violence) करने वाले उपद्रवियों (Miscreants) पर प्रशासन (Administration) सख्त हो गया है...एसडीएम लहार (SDM Lahar) ने चुनाव में हिंसा करने वाले उपद्रवियों को चुनावी खर्चे (Election Expenses) की वसूली (Recovery) का नोटिस (Notice) जारी किया है... 25 जून को रौन के पचोखरा गांव में हुए मतदान के दौरान उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ (Polling Booths) पर जमकर बवाल मचाया था...इसके बाद मतदान निरस्त कर 27 जून को दोबारा मतदान (Voting) कराया था... पुर्नमतदान (Repolling) में खर्च हुए करीब 5 लाख रूपयों की वसूली अब उपद्रवियों से की जाएगी... इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर जल्द राशि जमा नहीं कराई गए तो उपद्रवियों के अवैध मकानों (Illegal Houses) को तोड़ कर चुनावी खर्च वसूल किया जाएगा...