CBI की रिपोर्ट के बाद 10 छात्रों के एडमिशन निरस्त, जाने किस-किस पर हुई कार्रवाई

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
CBI की रिपोर्ट के बाद 10 छात्रों के एडमिशन निरस्त, जाने किस-किस पर हुई कार्रवाई

Bhopal. पीएमटी घोटाले में शामिल 10 छात्रों के एडमिशन निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई सीबीआई की रिपोर्ट के बाद की गई है। इस मामले को लेकर पहले गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ने और फिर बरकतउल्ला विवि (बीयू) ने आदेश जारी किया है। इनमें से 4 डॉक्टर फर्स्ट प्रोफ में, 2 सेकंड में, 1 फाइनल पार्ट-1 में और 3 इंटर्नशिप कर रहे थे। आपको बता दें कि, इन 10 छात्रों की सीबीआई रिपोर्ट के बाद जीएमसी ने इनका एडमिशन निरस्त करने के बाद इसकी रिपोर्ट बीयू भेज दी थी। जिसके बाद बीयू ने आदेश जारी कर सभी के एडमिशन निरस्त  पर अपनी मुहर लगा दी



 2009-10 में लिया था एडमिशन



एडमिशन निरस्त किए गए इ छात्रों ने 2009 व 2010 में एडमिशन लिया था। सीबीआई ने अपनी जांच के बाद इनके एडमिशन निरस्त करने के लिए अपनी रिपोर्ट बीयू के पास भेजी थी, लेकिन बीयू ने इस फाइल को कार्यपरिषद की बैठक में शामिल करने के नाम पर अटकाए रखा। पिछले महीने हुई कार्यपरिषद की बैठक में निरस्त करने पर निर्णय लिया। जिसके बाद 27 मई को आदेश जारी कर दिए गए। 



इन छात्रों पर हुई कार्रवाई

रविकांत खरे, रविशंकर सिंह, रूप सिंह रावत, तरुण सागर, हरीश अहिरवार, मनोज अलावे, कृष्ण कुमार जायसवाल, अर्पित साहू, प्रेम शंकर प्रसाद, रामकुमार धाकड़। 

 


Bhopal News भोपाल न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज CBI सीबीआई action कार्रवाई Hindi News हिंदी न्यूज पीएमटी घोटाला एडमिशन निरस्त PMT Scam Cancellation of Admission