Jabalpur. कोरोना के चलते जबलपुर में 3 साल बाद भव्यता और हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा का पर्व मनाया गया। बैण्डबाजों और ढोल नगाड़ों के साथ भक्तों ने जगत के नाथ स्वामी जगन्नाथ के रथ को खींचा और उनके महाप्रसाद भात के लिए अपने हाथ पसारे। जबलपुर के अलग-अलग स्थानों में स्थित जगदीश मंदिरों से भगवान की रथयात्रा बड़े फुहारा में इकट्ठा हुई जहां सोने की झाड़ू से रास्ता बुहारकर रथयात्रा का श्रीगणेश किया गया।
संतों और सनातन धर्म महासभा ने की भगवान की आगवानी
बड़े फुहारे में जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, जगदीश मंदिर हनुमानताल, बंगाली क्लब, जगदीश मंदिर घमण्डी चौक(साहू समाज) समेत कई मंदिरों की रथयात्राएं इकट्ठा हुईं। जिनकी आगवानी संस्कारधानी के संत समाज और सनातन धर्म महासभा ने की। विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण सादगी से रथयात्रा मनाई गई। जिसके चलते संत समाज ने भगवान से मानव जाति पर दयादृष्टि दिखाते रहने की प्रार्थना की।
रथयात्रा में भी चला प्रत्याशियों का प्रचार
वैसे तो चुनाव आयोग धार्मिक स्थलों पर चुनाव प्रचार को प्रतिबंधित करके रखा है लेकिन चूंकि रथयात्रा विभिन्न मार्गों से निकली इसलिए इन रथयात्राओं में अलग-अलग वार्डों के प्रत्याशी भी शामिल रहे और भगवान के साथ-साथ जनता से जनसंपर्क कर आशीर्वाद देने की विनती करते नजर आए।