Bhopal. राजधानी भोपाल के कई इलाकों में चार दिन बाद पानी की सप्लाई तो शुरु हो गई है। लेकिन अब नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिसने आम आदमी की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। कोलार पाइप लाइन को बदलने के लिए नगर निगम ने 12 मई को पानी सप्लाई रोक दी थी। दावा था कि ढ़ाई दिन में सप्लाई शुरु हो जाएगी। लेकिन आज चौथा दिन है, फिर भी पूरी तरह सप्लाई शुरु नहीं हो पाई है। अरेरा कॉलोनी समेत आस पास के इलाकों में नलों से गंदा पानी आ रहा है।
नगर निगम का वीआईपी ट्रीटमेंट
कोलार पाइप लाइन बदलने की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे है। गर्मी के पीक के अलावा भी नगर निगम इस काम को कर सकता था। इसके अलावा पानी सप्लाई का शटडाउन लेने से पहले नगर निगम ने को पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। जिसके कारण आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ चार इमली और अन्य वीआईपी इलाकों के लिए नगर निगम की तैयारी पूरी थी। दूसरे इलाकों में भले ही पानी नहीं पहुंचा लेकिन नगर निगम ने मंत्रियों और अधिकारियों के बंगलों में टाइम पर ही पानी पहुंचाया। नए टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई।
दो दिन में सुधरेगी व्यवस्था- कमिश्नर
नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी का कहना हैं कि अगले 2 दिनों में पूरी तरह सप्लाई शुरु हो जाएगी। नई पाइप लाइन डाले जाने से प्रेशर अच्छा मिल रहा है। कमिश्नर ने माना कि कई इलाकों में गंदा पानी आ रहा है। इसकी वजह पाइप लाइन में जमा हुई मिट्टी है। अगले दो दिनों में साफ पानी की सप्लाई शुरु हो जाएगी।