GWALIOR. काँग्रेस पार्टी से निर्वाचित मेयर डॉ शोभा सिकरवार ने आज औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस सीट पर कांग्रेस 57 वर्ष बाद जीती तो शपथ ग्रहण समारोह का नज़ारा पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। पहला मौका था जब मंच के आगे की सीट पर बीजेपी वरिष्ठ नेता ,सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर नजर नही आ रहे थे बल्कि उन पर कांग्रेस के अंचल के बड़े नेता ही उपस्थित थे। वहां बीजेपी नही कांग्रेस के विधायक थे। आमंत्रण के बावजूद बीजेपी के कम ही नेता पहुंचे । शपथ समारोह में इस बार कांग्रेस का तिरंगा गले में डाले युवाओं के ही समूह थे जबकि इससे पहले यहां सिर्फ बीजेपी के ही दुपट्टे ओढ़े लोग दिखते थे।
काँग्रेस के ये नेता पहुंचे
शपथ समारोह में कांग्रेस के बड़े नेताओं में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के अलावा विधायक प्रवीण पाठक और लाखन सिंह, मेयर के पति विधायक डॉ सतीश सिकरवार ग्वालियर सहित संभाग के ज्यादातर वरिष्ठ नेता मौजूद थे। लेकिन बीजेपी से चुनिंदा नेता ही पहुंचे जिनमे जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी , पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व सभापति द्वय बृजेन्द्र सिंह जादौन और माहौर ही थे।
गरिमापूर्ण रहा समारोह
नगरीय निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित महापौर सहित 66 पार्षद यानी नई नगर सरकार ने आज जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में शपथ ग्रहण की। समारोह गरिमापूर्ण रहा। कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी काे शपथ दिलाई। सबसे पहले शाेभा सिकरवार ने महापाैर पद की शपथ ली। इसके बाद 11-11 के समूह में पार्षदाें ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मंत्री, विधायकाें के साथ ही पूर्व महापाैर एवं सभापति भी माैजूद थे। परिषद का पहला सम्मेलन पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभापति का चुनाव किया जाएगा।
स्कूली बच्चियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कलेक्टर ने शपथ का वाचन किया, जिसकाे मेयर शाेभा सिकरवार ने दाेहराया। मेयर का शपथ ग्रहण हाेने के बाद 65 वार्डाें के पार्षदाें ने शपथ ली। इस दाैरान वार्ड 64 के पार्षद नहीं पहुंचे थे। जिनका इंतजार भी किया गया, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं पहुंचे ताे उनकाे फाेन लगाकर बुलाया गया। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित महापौर शोभा सिकरवार ने ग्वालियर की जनता का आभार जताया और कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभापति भी कांग्रेस का होगा और सब मिलकर शहर का विकास करेंगे।