/sootr/media/post_banners/8ff267bec6fcc1b1777d69daa4eee096324e0d0d15f7f3538991f451a48fab5f.jpeg)
BHOPAL.अमूल (Amul)और मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अब मध्य प्रदेश में सांची (Sanchi Milk Price Hike) ने भी दूध के दामों (prices) में बढ़ोतरी कर दी है। 5 महीने में दूसरी बार इसके दाम बढ़े हैं। इससे पहले इसी साल मार्च में भी दूध के दाम बढ़ाए गए थे। अब सांची के दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है। प्रदेश में ये दाम 20 अगस्त से लागू होंगे।
अमूल के बाद अब सांची दूध के दाम में भी बढ़ोतरी, 1-2 रुपए बढ़े,आदेश जारी@sanchi_milk@nmpf@NtlDairyCouncil@anandpandey72@harishdivekar1#Amul#sanchi#Trending#viral#BreakingNews#TheSootrpic.twitter.com/AqAtFFSVCr
— TheSootr (@TheSootr) August 19, 2022
जानिए सांची दूध के नए रेट
- फुल क्रीम दूध पहले 29 रुपए, अब 30 रुपए
इससे पहले अमूल और मदर डेयरी के भी बढ़े दाम
7 अगस्त (बुधवार) से अमूल और मदर डेयरी के दाम भी बढ़ गए है। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का अनाउंसमेंट किया था। GCMMF ने बताया था कि अहमदाबाद,सौराष्ट्र,दिल्ली एनसीआर,पश्चिम बंगाल के बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा होने का फैसला लिया था।
ये नई कीमतें
- अमूल गोल्ड (Amul Gold)- 31 रुपए में 500 ml