GWALIOR : बीजेपी के बाद अब कॉंग्रेसी पार्षदों ने भी ग्वालियर छोड़ा ,बोले धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : बीजेपी के बाद अब कॉंग्रेसी पार्षदों ने भी ग्वालियर छोड़ा ,बोले धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं

GWALIOR. भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर नगर निगम में निर्वाचित अपने पार्षदों को यहाँ से ले जाकर दिल्ली बॉर्डर पर स्थित रेवाड़ी में एक रिसॉर्ट्स में बाड़ाबंदी करके कल से ही रखे हुए है उसे क्रॉस वोटिंग का भी सता रहा है क्योंकि अगर उसके दो तीन पार्षद भी खिसके तो उसका सभापति बनना भी मुश्किल हो जाएगा वही कांग्रेस को भी यही भी है कि अभी उसके पास जितने पार्षद है उनमें से कोई खिसका तो उनका खेल बिगड़ जाएगा। उनको  यह भी भय है कि पुलिस और प्रशासन के जरिये उनके पार्षदों पर दबाव न बनाया जाए। यही बजह है कि आज कांग्रेस भी अपने सभी पार्षदों को लेकर अज्ञात स्थान पर रवाना हो गए।  उनके सात बीएसपी से जीता एक  पार्षद के  भी शामिल होने का दावा किया गया है।

            सभापति चुनाव से पहले ग्वालियर में राजनीतिक रस्साकशी लगातार तेज होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्रॉस वोटिंग के डर से जहां अपने पार्षदों को पहले ही शहर से बाहर दिल्ली भेज दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी आज दोपहर बाद सभी पार्षदों को सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में इकट्ठा किया और यहां से बसों से रवाना किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा प्रदेश पदाधिकारी अशोक सिंह और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी इस मौके पर मौजूद रहे और सभी नेताओं ने कहा कि यह पार्षदों की धार्मिक यात्रा है कांग्रेसी नेताओं को क्रॉस वोटिंग का कोई डर नहीं है। कांग्रेस के सभी पार्षद और नेता एकजुट है इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय पार्षदों का भी कांग्रेस को सहयोग मिल रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्षद धार्मिक यात्रा पर निकल रहे हैं। इस दौरान बस में सवार होने से पहले जब पार्षदों से भी पूछा गया तो उन्होंने भी कहा कि उनकी निजी धार्मिक यात्रा है निकाय चुनाव के बाद सभी पार्षदों ने एक राय होकर एक साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बनाया था और आज हम रवाना हो रहे हैं।


ग्वालियर सभापति नगर-निगम Gwalior बीजेपी Municipal Corporation BJP पार्षद Councilor प्रशासन administration Chairman