छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन को मना करने के मामले सामने आए है। बैतूल के बाद छिंदवाड़ा में भी एक ग्रामीण ने वैक्सीनेशन को मना कर दिया। ग्रामीण का मानना है कि वैक्सीन लगाओगे तो भी इंसान मरेगा, नहीं लगवाएगा तो भी मरेगा। मरना तो सबको है। जीना किसको है। मेरे को जीना है आपको जीना है क्या। मामला का वीडियो भी सामने आया है।
इंजेक्शन नहीं लगवाऊंगा
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम गांव में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। टीम को रास्ते में ग्रामीण मिला था। तहसीलदार ने उसे रोककर टीका लगने के बारे में पूछा। ग्रामीण ने कहा कि चलो तुम्हारे घर चलते है। इंजेक्शन लगवा लो। इस पर ग्रामीण बोला- अरे मैं नहीं लगवाऊंगा। मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं साहब। आप टेम (टाइम) से जाइए। अपने बाल-बच्चे पालो। अधिकारी बोले- नहीं जीना है तो गांव छोड़कर चले जाओ। बोला- क्यों जाऊं। मैं इधर ही जीऊंगा। इधर ही मरूंगा।
नशे में था ग्रामीण
बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन टीम के साथ बहस करने वाला ग्रामीण नशे में था। हालांकि, बाद में पंचायत भवन ले जाकर उसे वैक्सीन लगा दी गई।