2023 के विधानसभा में इस बार मध्यप्रदेश में कई रंग नजर आएंगे. फिलहाल बीजेपी के पास प्रदेश में कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. खासतौर से कांग्रेस की खामियां गिनाने के लिए. यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश में एकदम नए ट्रैक पर आगे बढ़ रही है. यूपी की तर्ज पर यहां भी हिंदुत्व के नाम पर वोट बटोरने की तैयारी है. जिसका आगाज हुआ है महाकाल के दरबार से. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने विशाल शिवलिंग का अनावरण कर चुनावी माहौल का आगाज भी कर दिया है. इस भाव को हर शिवभक्त अपने दिल से महसूस कर सके. इसकी तैयारी गांव गांव और शहर शहर के स्तर पर की गई थी. प्रदेश में 23 हजार सरकारी मंदिर व ट्रस्ट हैं और 2 हजार से ज्यादा मंदिरों की देखरेख निजी स्तर पर की जाती है. महाकाल लोक का संदेश इस सब मंदिरों के जरिए हर गांव और शहर तक पहुंचाने की तैयारी की गई थी. लोगों में हिंदुत्व का भाव जगाने के लिए हर मंदिर को लाइटों से सजाया गया. पूरी साफ सफाई के बाद अधिकांश स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर ये भव्य समारोह भी दिखाया गया. अकेले राजधानी भोपाल के ही तीस मंदिरों में ऐसे इंतजाम किए गए. इस पूरे काम की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को ही सौंपी गई. अब इसी तर्ज पर बीजेपी आगे बढ़ने वाली है.
#2023MPAssemblyElections #MPBJP #MPCongress #JAYS #OBCMahasabha #NewsStrike #HarishDivekar