कविता के बाद BJP ने सुमित्रा को बनाया रास उम्मीदवार, ओबीसी के बाद दलित कार्ड

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
कविता के बाद BJP ने सुमित्रा को बनाया रास उम्मीदवार, ओबीसी के बाद दलित कार्ड

Bhopal. राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से चौंकाया है। बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपना दूसरा उम्मीदवार सुमित्रा बाल्मीकि को बनाया है। सुमित्रा जबलपुर हैं, और तीन बार पार्षद भी रह चुकीं हैं। इससे पहले बीजेपी ने कविता पाटीदार को अपना राज्यसभा के लिए पहला उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी ने राज्यसभा के लिए महिला उम्मीदवारों पर दाव खेला है। इसमें से एक सीट ओबीसी और एक सीट एससी महिला को दी है। 





अनुसूचित जाति वर्ग के वोटरों को किया टारगेट





सुमित्रा की उम्मीदवारी की घोषणा होते ही बीजेपी के आधी आबादी के साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के साथ ही पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। खास बात यह है कि बीजेपी ने दोनों ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनके नाम की कोई चर्चा नहीं थी। 





तीन बार की पार्षद रहीं हैं सुमित्रा





सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर नगर निगम में तीन बार पार्षद और एक बार की एल्डरमेन रही हैं। इसके अलावा वे नगर निगम अध्यक्ष भी रह चुकीं हैं। इसके अलावा मप्र सफाई कर्मचारी आयोग में सदस्य भी रहीं। सुमित्रा बाल्मीकि ने बताया 1993 में वे भाजपा में शामिल हुई थीं। उनका करीब 29 साल का राजनीतिक करियर है। 





देररात भोपाल के लिए हुईं रवाना





सुमित्रा ने बताया कि, सोमवार की रात उन्हें मध्यप्रदेश बीजेपी की तरफ से फोन पर राज्यसभा सदस्य के तौर पर नामांकन दाखिल करने की जानकारी मिली। जिसके बाद वे देर रात ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना हो गईं। जहां सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले मुलाकात करेंगी। उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 



   



 



Sumitra Patidar सुमित्रा पाटीदार राज्यसभा उम्मीदवार भोपाल न्यूज हिंदी न्यूज Bhopal News मध्यप्रदेश न्यूज Hindi News Madhya Pradesh News कविता पाटीदार Rajya Sabha Candidate kavita patidar