देव श्रीमाली, GWALIOR. जिले की सीमा से सटे मुरैना जिले (Morena District) के इंदौर हाइवे (Indore Highway)पर बेकाबू ट्रक (uncontrollable truck) ने रौंदकर तीन कांवड़ियों (trampled on three cubbies)को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की हालत गंभीर है। गुस्साए कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने घेरकर ट्रक को आग लगा दी और उसके चालक की बुरी तरह पिटा। इस वजह से वो भी मरणासन्न हो गया। चारो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात को हुई घटना
यह घटना रात लगभग साढ़े दस बजे मुरैना जिले में ग्वालियर से बमुश्किल बीस किलोमीटर दूर इंदौर हाइवे पर स्थित थाना रिठौरा के पिपरसेवा औद्योगिक केंद्र क्षेत्र में घटित हुई। कांवड़ियों का एक समूह हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर निकले थे और रात लगभग साढ़े दस बजे कांवड़िये इस क्षेत्र से निकल रहे थे तभी औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य गेट के सामने तेज गति से आए बकाबू ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस टक्कर के चलते तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से आस-पास हड़कंप मच गया।
उत्तेजित भीड़ ने ट्रक फूंका
इस घटना के बाद दुर्घटना करने वाले ट्रक को चालक भगा कर ले जाने का प्रयास करने लगा लेकिन कांवड़ियों ने उसे घेर लिया और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर निर्ममता पूर्वक पीटा जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि नाराज भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। घायल युवक दीपक (Deepak)और रणवीर (Ranveer)ग्वालियर जिले के बरेठा गांव के रहने वाले हैं। दोनो घायलों को देर रात ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कांबड़ियों ने लगाया जाम
घटना के बाद भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था। उसमें जूते-चप्पल लोड़ थे इसलिए उसने तत्काल आग पकड़ ली और थोड़ी ही देर में वह धू -धू कर जलकर राख हो गया। भीड़ ने पहले ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा और फिर नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए। इससे हाइवे पर आवागमन बंद हो जाने से वाहनों की लंबी -लंबी कतारें लग गईं । लगभग दो घण्टे तक जाम रहा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। ट्रक ड्राइवर सहित चारों घायलों को अस्पताल भिजवाया और बातचीत कर चक्काजाम खुलवाकर यातायात शुरू करवाया। दमकल गाड़ी ने आग बुझाई लेकिन तब तक ट्रक स्वाहा ही चुका था।
चार दिन पहले ही चार कांबड़ियों की हुई थी मौत
चार दिन पहले ही आगरा के समीप एक बेकाबू डम्फर ने हाथरस के पास कांबड़ियों को कुचल दिया था जिसमें ग्वालियर जिले के उटीला के समीप स्थित बांगी खुर्द गाँव के चार कांबड़ियों की मौत हो गई थी।