JABALPUR:आखिरकार निगम अध्यक्ष के पद पर रिंकू ने मारी बाजी, एआईएमआईएम के पार्षद रहे नदारद, कांग्रेस के पक्ष में पड़े 34 वोट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:आखिरकार निगम अध्यक्ष के पद पर रिंकू ने मारी बाजी, एआईएमआईएम के पार्षद रहे नदारद, कांग्रेस के पक्ष में पड़े 34 वोट

Jabalpur. आखिरकार प्रदेश के सबसे पुराने नगर निगम जबलपुर में सदन के अध्यक्ष पद को लेकर हुए निर्वाचन में बीजेपी की जद्दोजहद रंग लाई और पार्षद रिंकू विज सदन के नए अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे। रिंकू के पक्ष में जहां 44 वोट पड़े वहीं कांग्रेस से उम्मीदवार अयोध्या तिवारी को 34 वोटों से संतोष करना पड़ा। वहीं हमेशा बीजेपी की बी टीम होने का आरोप झेलने वाली एआईएमआईएम के दो पार्षद नगर निगम अध्यक्ष पद के मतदान से गैरहाजिर रहे। 




अशोक रोहाणी के खास हैं रिंकू



नगर निगम अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने अपनी अहमियत साबित कर दी है। रिंकू विज रोहाणी के खास माने जाते हैं और उन्हें बीजेपी की ओर से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने में अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खास बात यह है कि जिस होटल में बीजेपी पार्षदों को दो दिन तक रखा गया वह होटल भी पार्षद रिंकू विज के क्षेत्र का है। 



मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे बीजेपी के नेता



कयास लगाए जा रहे थे कि नगर निगम अध्यक्ष पद का चुनाव गहमागहमी से भरपूर हो सकता है। बात साल 2005 की है जब इसी नगर निगम में अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिसमें कांग्रेस के कई आला नेताओं को भी पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार किसी प्रकार के विवाद को तूल देने के बजाय बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस चुनाव से दूर ही रहे। मौके पर मात्र विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर बीजेपी पार्षदों को बस से लेकर पहुंचे। वहीं निगम परिसर में सांसद राकेश सिंह, पूर्व महापौर प्रभात साहू, जितेंद्र जामदार और अभिलाष पांडे को ही देखा गया। 



अपील समिति के लिए मतदान जारी



नगर निगम परिसर में देर शाम तक निर्वाचन का दौर चलेगा। नगर निगम अध्यक्ष के बाद अपील समिति के भी निर्वाचन होना है। बीजेपी चाहती है कि ज्यादा पार्षद संख्या होने के चलते अपील समिति में भी उसके ज्यादा से ज्यादा सदस्य रहें। अपील समिति के मतदान के बाद वोटों की गिनती और परिणाम में शाम 6 से 7 बजने की संभावना है। 




जबलपुर BJP एआईएमआईएम पार्षद रिंकू विज Jabalpur नगर निगम जबलपुर RINKU VIJ CONGRESS NAGAR NIGAM JABALPUR NIGAM ADHYKSH Jabalpur News