GWALIOR. ग्वालियर के एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान उस समय तमाशा हो गया जब यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक किन्नर द्वारा शहर के ही दूसरे किन्नर गुट के लोगों पर उसे परेशान करने धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया । जनसुनवाई में एकाएक किन्नर की इस हरकत को देखकर यहां पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए बाद में अधिकारियों ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया और उसकी बात सुनी । जनसुनवाई में पहुंची किन्नर का नाम शक्ति बताया गया है । उसने बताया कि मुरार की रहने वाली बरसा बेबी और हाजी किन्नर द्वारा उसे परेशान कर धमकाया जा रहा है उसे उसके क्षेत्र में ही नजराना नहीं वसूलने दिया जा रहा है, ऐसे में वह परेशान है और पिछले कई दिनों से पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई है।
उसका कहना था कि इससे पहले वह बहोड़ापुर थाने में भी मामले की शिकायत कर चुकी है और जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में आकर तमाशा खड़ा कर दिया किन्नर के बागी तेवर देख पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में किन्नर का आवेदन पत्र लेते हुए उसे जांच का आश्वासन दिया । पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में डीएसपी रैंक के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है।
GWALIOR: आखिर किन्नर ने क्यों किया एसएसपी दफ्तर में हंगामा, उसकी मांग सुनकर क्यों अवाक रह गए पुलिस अफसर
New Update